
वाराणसी– अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस0 चन्नप्पा की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर0एस0 गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अवधेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक चौक श्री शिवाकान्त मिश्रा की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा पर्वों के दृष्टिगत आयोजकों व विभिन्न समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों/वरिष्ठ नागरिकों के साथ थाना चौक परिसर में गोष्ठी/बैठक की गयी ।
बैठक में मौजूद समस्त आयोजकों व धर्म गुरुओं/पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/वरिष्ठ नागरिकों से त्यौहार के दृष्टिगत उनकी समस्याओं को सुना गया तथा शांति/सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने की अपील की गयी तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत मीटिंग के दौरान निम्न निर्देश दिये गये-अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था महोदय द्वारा सर्वप्रथम पूर्व त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराने पर शान्ति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पूजा स्थल/मूर्ति स्थापना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण आग से बचाव हेतु सभी प्रबन्ध किये जाएं।अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों के किनारे किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न होने पायें।पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गा प्रतिमा परम्परागत स्थलों पर ही स्थापित करें ।
सार्वजनिक स्थलों या मार्गों पर भण्डारा का आयोजन व प्रतिमा स्थापित न करें एवं दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने से पहले अनुमति आवश्यक प्राप्त कर ले।पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि राउंड द क्लॉक में स्वयं सेवकों की ड्यूटियां लगाये ताकि किसी भी प्रकार की घटनाओं/अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आदि घटनाएं न हों ।
पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देशत किया गया की पंडालों में आयोजित कार्यक्रमों में कूपन व लॉटरी से संबंधित किसी भी प्रकार का आयोजन न करें।पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा निर्देशित किया गया कोई भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा ।
मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये। पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी-डंडा नहीं लेकर जाएगा व मार्ग में किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं करेगा तथा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित मार्ग व स्थान पर ही होगा।पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं । यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा उक्त के अतिरिक्त सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये । सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।