
अभ्युदय सेवा समिति और व्यापार मण्डल फूलपुर के सदस्य राजकुमार गुप्ता राजू ने किया वृक्षारोपण और वृक्ष सुरक्षा को लेकर लगाया जाली।
वाराणसी :- अभ्युदय सेवा समिति और व्यापार मण्डल फूलपुर के सदस्य राजकुमार गुप्ता राजू द्वारा सावन माह के प्रथम सोमवार को वृक्षारोपण किया गया और वृक्ष सुरक्षित हो इसको लेकर जाली भी लगाया गया जिससे भगवान शिव शंकरजी को सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित की गई |
तुलसी,पीपल,शमी,नीम और बरगद जैसे पेड़ तो ईश्वर के रूप माने गए ऐसे में आप समझ सकते हैं की वृक्षारोपण करने में कितना प्रशंसनीय कार्य होता हैं वैसे भी हमारे समाज में पुराने वृक्षों को पूर्वज तथा नए वृक्षों को पुत्र के समान स्नेह देने वालों की कमी नहीं है |
वृक्ष लगाने वाले न केवल वर्तमान को दिशा देते हैं बल्कि भविष्य को संवारने का कार्य भी करते हैं ||