
मंहगाई बढ़ाओ” “सरकार बचाओ” वाला बजट – विष्णु शर्मा
वाराणसी :- बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने कहा कि यह बजट महंगाई बढाओ सरकार बचाओ वाला बजट है।
केंद्रीय बजट में राज्यों का हक मारा गया है और कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है । आम “बजट सत्र में जो अभी बजट आया है जिसमें कई राज्यों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया किया गया है उ.प्र.के सबसे बड़े राज्य को उनका हक नहीं दिया गया।