
मार्कंडेय महादेव धाम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चौबेपुर (वाराणसी) देव एक्सेल फाउंडेशन, आशा ट्रस्ट और डाबर इण्डिया की संयुक्त पहल मार्कंडेय महादेव धाम कैथी में सावन मेले में प्रत्येक रविवार और सोमवार को भक्त और कांँवरिया बड़ी संख्या में पहुँचते है इनकी सेवा और सहयोग के लिये विभिन स्तर पर प्रयास किया जा रहे है। जहां प्रशासनिक अमला व्यवस्था एवं सुरक्षा में लगा हुआ है वहीं सामाजिक संस्थायें भी पीछे नही है। विगत सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर भक्तों की सहायता प्रदान की गयी।
सामाजिक संस्था देव एक्सेल फाउंडेशन, आशा ट्रस्ट और डाबर इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों भक्तों की चिकित्सा जांच शिविर लगाकर की गयी। और साथ ही दवायें भी प्रदान की गयी, इस शिविर के आयोजन में डॉ. रतन बिन्द,विनय कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय राजन,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,सतीश चौहान, हौशिला यादव, वल्लभाचार्य पाण्डेय आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा है।