
इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ ने वाराणसी जिला जेल में महिला कैदियों को वितरण किया दैनिक सामग्री
वाराणसी :- इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ द्वारा वाराणसी जिला जेल में महिला कैदियों के स्वास्थ्य तथा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएं साबुन,तेल,सर्फ,शैंपू, क्रीम, पाउडर टूथपेस्ट, हैंडवाश,डेटोल तथा सैनिटरी पैड वितरित किया गया,सभी वितरण सामग्री 101 की संख्या में वितरित की गई |
महिला कैदियों की संख्या 95 थी,इस दौरान क्लब अध्यक्ष खुशबू जायसवाल,सचिव देवश्री गुप्ता तथा सीनियर मेंबर्स बीना गुप्ता और छाया वर्मन उपस्थित रही ||