
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कई गांँव में दुर्गा पूजा के नौ दिवसीय अनुष्ठान पर्व शारदीय नवरात्र का आज सबसे खास दिन है। शनिवार को सप्तमी तिथि में क्षेत्र के मांँ दुर्गा के प्रतिमाओं के पट खुलनें शुरू हो गये हैं। चौबेपुर बाजार स्थित माँ दुर्गा पूजा मेला शुरू हो गया है।
नवरात्रि का पर्व चौबेपुर क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। आज सप्तमी के अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र में सभी देवी मंदिरों तथा दुर्गा पंडालों में ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चार के साथ हवन पूजन हुये और इसके पश्चात माता को भोग लगाकर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

बताते चलें की चौबेपुर बाजार के प्रियदर्शनी मांँ दुर्गा पूजा समिति की ओर से आकर्षक भव्य पूजा पंडाल लगाया गया। जहांँ सुंदर रंग बिरंगी लाइट व पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है।शक्ति की देवी की आराधना के लिये श्रद्धालुओं नें दिन रात मेंहनत करते हुये दिखाई दिये।
वहीं चौबेपुर नरपतपुर, ग्राम पंचायत धौरहरा, गौरा उपरवार, सोनबरसा, डुबकियांँ अजाँव, कैथी, चंद्रावती, आदि क्षेत्र के सभी मंदिरों में भी आज हवन-पूजन के कार्यक्रम सम्पन्न हुये। वहीं शान्ति सुरक्षा को लेकर चौबेपुर थानाप्रभारी नीरिक्षक राजीव कुमार सिंह अपनें हमराइयों, एवं महिला पुलिसकर्मियों संघ क्षेत्र में, भ्रमण करते नजर आये।