
दानगंज पहाड़पुर में नहर के बगल में सूखे खेत में धान रोप कर कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा विरोध जताया गया
वाराणसी– दानगंज चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज पहाड़पुर ग्राम सभा में कांग्रेस के पदाधिकारी द्वारा शारदा सहायक माइनर नहर में पानी न आने पर नहर के बगल में सूखे खेत में धान रोप कर विरोध जताया और यह आरोप लगाया कि अजगर विधायक त्रिभुवन राम के भाई को बार-बार नहर साफ करने का ठेका दिया जाता है पर विधायक जी कभी यह नहीं सोचते कि नहर में पानी भी समय पर पहुंच जाए अगर यही हाल रहा तो किसान धान पैदा नहीं कर पाएंगे और उनके परिवार के सामने विकट स्थिति पैदा होगी जिसके जिम्मेदार स्थानीय विधायक और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे |
विरोध में शामिल जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, चोलापुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज चौबे, एडवोकेट अशोक सिंह, राजीव राम उर्फ राजू भाई, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, भगवती प्रसाद, पवन राजभर, संतोष सिंह, आशीष पटेल, अनुराग सिंह, नितिन सिंह, रोहित सिंह, रमेश सिंह मौजूद रहे।