
वाराणसी घाट संध्या के अंतर्गत नवरात्रि विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में शारदीय नवरात्र अश्विनी शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि में वी. श्रीदेवी शर्वाणी ने कान्हा रे नंद नंदन राग केदार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात संकरी शंकुरू राग सावेरी (कंपोजीशन ऑन मां दुर्गा), हिमाद्री सुते पहिमाम राग कल्याणी समापन हरी म्हणा राग वृंदावनी सारंग भजन से किया।
संगत कलाकार के रूप में हारमोनियम पर श्री श्रवण तबला पर श्री वेदांत सिंह उपस्थित रहे। समस्त दर्शक गण भजन सुनकर मंत्र मुग्ध हुए। कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया । सीमा केसरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया।भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।