
वाराणसी में द बनारस स्वीट्स एंड डेयरी की तीसरे मिस्ठान का हुआ भव्य उद्घाटन
वाराणसी :– द बनारस स्वीट्स एंड डेयरी का भव्य उद्घाटन नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव के हाथों संपन्न हुआ प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विकास यादव ने बताया कि हमारे यहां हर तरह की मिठाइयां ग्राहकों के लिए पूरी शुद्धता के साथ उपलब्ध है ।
हमारी यह तीसरी प्रतिष्ठान है दो प्रतिष्ठान पहले से आयर बाजार में चल रहा है यह तीसरे प्रतिष्ठान क्षेत्र वासियों की मांग को लेकर मीरापुर बसही चौराहा पर खोला गया है सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दे |