
सरोजा पैलेस में ब्यूटी एंजॉय और कॉस्मेटिक वर्ल्ड ने लगाया स्टॉल, स्टॉल पर फ्री मेहंदी और बहुत ही कम रेट में लोगों को मैनीक्योर पेडीक्योर की दी गयी सुविधाएं।
वाराणसी :- श्री काशी अग्रवाल समाज- समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन सावन मेला का आयोजन सरोजा पैलेस कबीरचौरा में आयोजित किया गया जहाँ तरह- तरह के स्टाल लगाए गए वहीं ब्यूटी एंजॉय और कॉस्मेटिक वर्ल्ड ने भी अपना स्टॉल लगाया | स्टॉल पर फ्री मेहंदी और बहुत ही कम रेट में लोगों को मैनीक्योर पेडीक्योर आदि सुविधाएं दी गई |
कॉस्मेटिक वर्ल्ड की तरफ से तरह- तरह के स्क्रीन और हेयर के ट्रायल पैक्स दिए गए सभी महिलाओं ने आज बहुत ही ज्यादा आनंद लिया | काशी अग्रवाल समाज का यह एग्जिबिशन बहुत ही खूबसूरत आयोजन रहा | ब्यूटी एंजॉय का अगस्त एनिवर्सरी मंथ चल रहा है जिसमें बहुत सारे ऑफर्स हैं जैसे बाय वन गेट वन हेयर की सर्विसेज पर 40 प्रतिशत ऑफ पार्टी मेकअप पर एक पार्टी मेकअप फ्री इत्यादि जिसके बड़ों बारे में महिलाओं ने जानकारी प्राप्त की |
इस मौके पर शिल्पी शेड, गरिमा जौहरी,कंचन प्रजापति, मंतशा, नंदिनी और हिमानी जायसवाल सहित इत्यादि लोग उपस्थित रही।