चोलापुर विकास खंड के ग्राम सभा बाबतपुर (नियारडीह) भूमि वरासत कार्यवाही लंबित होने से सरकार के योजनाओं से किसान वंचित किसानों में छाया मायूसी
वाराणसी के चोलापुर विकास खंड के ग्राम सभा बाबतपुर (नियारडीह) का भूमि वरासत की प्रक्रिया लगभग तीन से चार वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है जिसके संदर्भ में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से भी हम सभी ग्रामवासियों ने अवगत कराया था इसके अलावा राजस्व विभाग के साथ शासन प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस पर किसी भी प्रकार उचित कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।
उधर सरकार किसानों के हित में अनेकों योजनाओं का अंबार लगाने का दावा कर रही है और इधर किसान विभिन्न योजनाओं से वंचित हो रहे हैं चाहे किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद बीज, बैंक के वित्तीय योजनाओं का लाभ ना मिलने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाया है।इस समस्या का एक मात्र विकल्प है भूमि के प्रत्येक गाटे का यूनिक कोड निर्गत कर दिया जाए।