
डॉo घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न।
वाराणसी :- 15 अगस्त को डॉo घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह रहे जबकि नीरज कुमार सिंह और धीरज कुमार सिंह ने अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रमुख संजय कुमार उपाध्याय कार्क्रयम सहायक के रूप में जान अगस्टिन उपस्थित रहे | इस अवसर पर कॉलेज प्रशासक संजीव सिंह सर ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया इस वर्ष का मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन था जिसमें देशभक्ति गीत,नृत्य, नाटक और कविताओं की प्रस्तुति शामिल थी | छात्रों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं की जीवन गाथाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना जाग उठी |
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को स्वतंत्रता के महत्व और उसकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया |
इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख शिक्षकों में रेवा शंकर सिंह, डॉo सुनील कुमार सिंह, डॉo ओमकार सिंह,डॉo प्रवीण कुमार पांडेय, संजीव ठाकुर, विशाल गुप्ता, डीके सिंह, डॉo बिंदु सिंह स्वतिका मिश्रा और अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे सभी ने मिलकर देशभक्ति के गीतों और भाषणों के माध्यम से देश के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ जिसके पश्चात सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।