
चौबेपुर थाने में एकल अभियान की बहनों ने पुलिस कर्मचारियों को बांधा रक्षा सूत्र
चौबेपुर (वाराणसी) थाने में एकल अभियान की बहनों के द्वारा आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को रक्षाबंधन के पूर्व रविवार को रक्षा सूत्र बांधकर समाज में रक्षा के लिए उनके मंगल व दिर्घायु की कामना किया। वहीं इसी क्रम में 18 अगस्त रविवार को सारनाथ से बलुआ घाट व चोलापुर के आचार्य बहनों द्वारा थाना चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक और उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों को आचार्य बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र बनाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए, आचार्य बहनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने आचार्य बहनों का सम्मान करते हुए, कहा कि हम आप सभी का सुरक्षा रक्षा करेंगे इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, एस आई दुर्गेश मिश्रा,एस आई ,कमल सिंह यादव, राजेश्वर यादव, बुध्द सेंगर, सहित अन्य कर्मचारी गण व , अर्चना, मंजू, आचार्य अनीता, इंद्राणी, माया, किरण, वृंदा यादव, गीता यादव, सीता, चनरा देवी,अनिल कुमार, अशोक कुमार उपस्थित रहे।