
अंजना हॉस्पिटल एवं अराध्या हेल्थ क्लिनिक नें किया झंडारोहण
वाराणसी अंजना हॉस्पिटल एवं अराध्या हेल्थ क्लिनिक वासुदेवपुर घमहापुर वाराणसी 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हॉस्पिटल के कैंपस में अपने स्टॉप के साथ किया झंडारोहण इस अवसर पर डॉ रवि शंकर नें बताया की हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे कि आने वाली बीमारियों से हमें लड़ने में हर संभव मदद मिलता रहे!
इस अवसर पर डॉ रवि शंकर, डॉ अभिषेक गुप्ता, व हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद रहे!