
डॉल्स सैलून में आयोजित हुआ सावन महोत्सव
वाराणसी :- रवींद्रपुरी लेन नं 14 में स्थित डॉल्स सैलून में सावन हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ सैलून की संचालिका गुड़िया रस्तोगी ने बताया कि सावन के पावन अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम को करने का उद्देश्य महिलाओं को मेकअप के प्रति प्रशिक्षित करना है |
इस अवसर पर गुजरात से काशी आई मेकअप आर्टिस्ट एवम सफल महिला इन्टररपेन्योर आरती सिंह ने महिलाओं का मेकअप किया और बताया कि कम समय में किस तरह से 15 मिनट में महिलाएं तैयार हो कर किसी भी फंक्शन में जा सकती है इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया |
प्रथम पुरस्कार ऋचा शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार पूनम सावंत, तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी पाठक, सांत्वना पुरस्कार निर्मला जी को दिया गया | इस मौके पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुषमा सिंह, सुषमा शुक्ला, भाजपा नेत्री चांदनी श्रीवास्तव, डॉली, सुधा त्रिपाठी, आभा, सुनीता, साक्षी, गुड़िया यादव, विजय लक्ष्मी, सुनंदा सिंह, सोनम, सोनिका रस्तोगी, एवम अन्य महिलाएं उपस्थित थी ||