
शिवभक्तों को सेवाभाव से फलाहार कराना एक पवित्र धार्मिक कार्य – संतोष अग्रवाल
वाराणसी :- भगवान शिव को प्रिय सावन महीने के आखिरी सोमवार को अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिवभक्तों को फलाहार का निःशुल्क वितरण किया ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल की अध्यक्षता में कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन चौक स्थित श्री राधा रमण मंदिर के सामने किया गया | शिविर में बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने एवं दर्शन पूजन कर आने वाले समस्त दर्शानार्थियों को फलाहार में शुद्ध उबले तले आलू के साथ अनारदाना और शीतल जल पिलाकर सेवा की गयी |
ट्रस्ट संरक्षक संतोष कुमार अग्रवाल ने समस्त भक्तों की मनोकामनायें पूर्ण करने वाले भगवान शिव से सभी के मंगलकामना के साथ सर्व मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद माँगा | धन्यभाग्य से अग्रवाल महासभा के सभी सदस्यों को शिवभक्तों के लिए सावन के पांचो सोमवार को शिविर लगाकर भगवान शिव की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ शिवभक्तों को फलाहार कराना एक पवित्र धार्मिक कार्य है |
शिविर में आमोद अग्रवाल सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विनय अग्रवाल, बृज कमल दास अग्रवाल, रमेश टीकरेवाल, अरुण अग्रवाल बुलानाला, आनंद अग्रवाल, कुश चौधरी, श्रेयस, सिद्धार्थ चौधरी, श्याम अग्रवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ मधु अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया ||