
प्रख्यात गायक कीर्ति अनुराग के भजनों से गुंजा साईं मंदिर।
वाराणसी:- गिलट बाजार लक्षमनपूर स्थित साईं मंदिर में मुंबई के प्रख्यात भजन गायक एवं संगीत निर्देशक कीर्ति अनुराग के भजनों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा भक्तों ने लीन होकर तालियां बजाकर कीर्ति अनुराग के भजनों पर भक्ति गीत गाते रहें |
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात उन्होंने जिनके साईं नाम बोल, ह्रदय श्री राम,तुझमे ओम मुझमे ओम,बाबा बम भोले नाथ, हनुमान चालीसा के साथ ओम नमः शिवाय से कार्यक्रम का समापन हुआ देर रात तक साईं बाबा की जय की गूंज सुनाई दे रही थी उन्होंने कुछ अपने गए चुनिंदा गीत छोटी छोटी बातें,तू ही तू सुनाकर सभी का मन मोहा |
75 वर्षीय कीर्ति अनुराग बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी गायकों एवं संगीत निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने अपने वाराणसी में दो दिवसीय प्रवास के दौरान सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दर्शनपूजन एवं गंगा आरती की |
गायक कलाकार कीर्ति अनुराग का स्वागत साईं भक्त महेंद्र सिन्हा ने किया | इस अवसर पर राजेश शंकर श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों ने गायक कलाकार का अभिवादन किया ||