
सक्का- ए- सकीना का मातम एक सितंबर को अर्दली बाज़ार मे – हसन मेंहदी कब्बन
वाराणसी:- प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अर्दली बाज़ार का मशहूर सक्का – ए – सकीना का मातम उल्फत बीबी हाता मे एस.एम.जाफर सद्दन एडवोकेट के आवास पर 26 सफ़र एक सितंबर रविवार को रात्रि आठ बजे से होगा | मजलिस मे तफसीर जौनपुरी सोज़खानी, पेशखानी प्रोफेसर अज़ीज़ बनारसी, शाद सिवानी, जैद आज़मी करेंगे |
मजलिस को आली जनाब मौलाना इमाम हैदर (कनाडा) खिताब करेंगे बाद मजलिस मौला अब्बास का ताबूत ,अलम निकलेगा जिसमे मेहमान अंजुमन सिपाहे हुसैनी (सुल्तानपुर)के साथ साथ मेज़बान अंजुमन हुसैनिया,सदाए अब्बास, अंजुमन इमामिया बनारस नौहा मातम करेगी जुलूस मास्टर जहीर हुसैन के इमाम बारगाह मे समाप्त होगा |
उक्त जानकारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने दी ||