
बर्थराखुर्द नाद नदी में मिले शव की पहचान अजय राजभ के रूप में हूवा
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बर्थराखुर्द गांँव के नादनदी में ब्रम्हबाबा मंदिर स्थित गुरूवार की शाम को मिले उतराये शव की पहचान अजय राजभर उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व. शिवनारायण राजभर के रूप में हुवा है, अखबारों व सोशल मीडिया में आई खबरों पर उसकी पत्नी निर्मला देवी ने पहचान की है। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह बुधवार की रात 8 बजे अपनें बहन के घर हरिहरपुर धौरहरा जानें की बात कह कर घर से निकले थे।उनका शव कैसे नाद नदी में मिला समझ में नहीं आ रहा है।
चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शव का शिनाख्त हो जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है। मृत्यु कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। मृतक बर्थराखुर्द गांँव के स्व. लालजी राजभर का दामाद था। वर्षों से अपने परिवार के साथ यहीं रहता था।इसको दो बेटे भी हैं। पत्नी निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।