
मां नैपाली भगवती धाम का 42.01लाख रुपए से होगा सुंदरीकरण
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के छीतमपुर गांव स्थित मां नैपाली भगवती धाम का विकास 42.01 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना का भूमि पूजन अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने किया। विधायक त्रिभुवन राम ने बताया कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा से पर्यटन विभाग की मंजूरी से यह विकास कार्य ओवर ऑल टूरिज्म डेवलपमेंट के अंतर्गत किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को दी गई है। इस परियोजना में छीतमपुर पोखरे के किनारे 19 मीटर घाट, मां नैपाली भगवती धाम के प्रांगण में पत्थर का कार्य, शौचालय, हाई मास्ट लाइट और अन्य सुविधाओं का निर्माण शामिल है।
विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि उनकी सरकार पर्यटन स्थलों के विकास को प्राथमिकता देती है और इसके तहत पर्यटक सुविधा केंद्र, यात्री निवास, शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बेंच, परिक्रमा मार्ग पर पड़ाव स्थल तथा घाट का निर्माण कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पाण्डेय, विनोद चौबे, महिला मोर्चा अजगरा प्रभारी शारदा चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्य, मुक्ति मौर्य, अजय अकेला, अजित सिंह प्रधान, सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।