
वाराणसी सीटी प्रभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी व उनकी टीम नें ऑपरेशन कर नन्हें बालक को चाइल्ड लाईन किया सुपुर्द
वाराणसी सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी के नेतृत्व में आपरेशन कर नन्हें बच्चे की बरामदगी की गयी। स्टेशन पर एक दो वर्षीय बालक जो गाड़ी संख्या 15111 में रोता हुवा बच्चा पाया गया। खबर मिलते ही टीम़ दौड़ पड़ी और उसे चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया।
बताते चलें कि वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन प्रभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी के निर्देशन में नन्हें फरिश्ते को अभियान के तहत गाड़ी संख्या 15111 के प्लेटफार्म नंबर पांच पर समय 9:55 बजे आने के उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच संख्या 174448/सी में एक दो वर्षीय अबोध बालक रोता हुवा पाया गया। जिसे मौकेपर निरीक्षक सुधीर कुमार राय जी, व महिला कांस्टेबल शशि कला को दिखाई दिया। उसे गोद में लेकर आस-पास के लोगों से काफी पूछ-ताछ किया गया। लेकिन उस बालक का कोई वारिस नहीं मिला। नन्हा बालक सिर्फ रोता रहा, जो बोलनें में असमर्थ रहा। उसे पोस्ट पर लाकर मौकेपर तैनात महिला कांस्टेबल माला पाण्डेय के चार्ज में दिया गया।
साथ ही चाइल्ड लाइन वाराणसी को सूचना दे दी गयी। समय 12:50 बजे चाइल्ड लाइन से आये विशाल सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी गोदौलिया वाराणसी केश वरकर चाइल्डलाइन वाराणसी 70521 39140 सतीश कुमार यादव पुत्र दुर्ग विजय यादव निवासी गोकुलपुर थाना रसड़ा जिला बलिया केश वर्कर चाइल्डलाइन वाराणसी मोबाइल नंबर 945470 7057 को स्टेशन अधीक्षक के समक्ष सुपुर्दगी नामा बनाकर समय 13.10 बजे अग्रिम कार्रवाई करते उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। वहीं लोगों नें प्राभारी निरीक्षक अंजू लता द्विवेदी और सुधीर कुमार राय व उनके टीम की जमकर सराहना करते हुये नज़र आये।