
मानसिक रुप से भटक रहे युवक को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस ने मंगलवार को मानसिक रूप से बीमार मोहम्मद दिलकश रेजा पुत्र इरफानुर रहमान निवासी वार्ड नंबर 11 भदई थाना हथौड़ी जनपद मुजफरपुर बिहार चौबेपुर क्षेत्र में ईधर-उधर भटक रहा था वह किसी तरह भटक कर चौबेपुर बाजार पहुंच गया।
जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा नें अपनें पुलिसकर्मी की मदद से, उसे उनके पिता इर्फानुर्हमान और माता रौनक खातून को सुपुर्द कर दिया। जिससे परिजनों में खुःशी का माहौल देखनें को मिला। वहीं परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।