
जिला स्तरीय बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में 250 पहलवानों ने दिखाया अपना दम खम
चौबेपुर (वाराणसी) के उगापुर गांव स्थित काशी बुल्लू इंटर कालेज में मंगलवार को जिला स्तरीय बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 250 पहलवानों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वाराणसी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में विभिन्न भारवर्गों में विजेता इस प्रकार रहे:
48 किलो: बलराम यादव (भेलुपुर)
51 किलो: विवेक यादव (पिंडरा)
55 किलो: श्लोक मौर्या (काशी जोन)
60 किलो: दीपक यादव (चोलापुर)
65 किलो: आकाश यादव (पिंडरा जोन)
71 किलो: आदित्य यादव (चोलापुर)
80 किलो: करन यादव (भेलुपुर)
92 किलो: अक्षत यादव (शिवपुर)
महिला वर्ग की कुश्ती फ्रीस्टाइल खेली गई, जिसमें तीन स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विधान परिषद के विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, उत्तर प्रदेश केशरी मनोहर पहलवान, संतोष पहलवान, लाल जी पहलवान, धर्मेंदर यादव, पवन यादव, और पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री का कार्य राम सेवक यादव और झगड़ू भैया ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका में रविंदर यादव, सुरेंद्र यादव, रोशन कन्नौजिया, और राधेश्याम यादव शामिल थे। कुश्ती के आयोजक भीष्म नारायण यादव (भीम) थे।
कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के नामचीन पहलवान भी शामिल हुए, जिनका सम्मान भी आयोजक ने किया।