
आने वाले त्योहारों पर एजेंसी से नया गैस कनेक्शन डीवीसी लेने पर ग्राहकों के लिए चलाया जाएगा विशेष ऑफर – मनीष चौबे।
वाराणसी :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन सितंबर मंगलवार को इंडियन आयल का स्थापना दिवस मण्डल कार्यालय वाराणसी मण्डल बाबतपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया | एरिया मैनेजर विकास सहदेव ने केक काटकर वितरको को कंपनी की आने वाली योजनाओं के बारे में बताया फील्ड ऑफिसर सतीश ने कंपोजिट कनेक्शन वह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को डीबीसी देने के लिए प्रेरित करने के लिए ग्राहकों को कहा प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया की आने वाले त्योहारों पर एजेंसी से नया गैस कनेक्शन डीवीसी लेने पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर चलाया जाएगा सभी वितरक ने मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया | वाराणसी एलजी विचारक संघ की तरफ से अधिकारियों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया |
समारोह में प्रमुख रूप से विकास सहदेव सतीश,रवि,अनूप गुप्ता,हर्षद दास,अजय,सुजीत राय,मनीष चौबे, विजय बहादुर सिंह,भृगु नाथ द्विवेदी, कैलाश कुशवाहा,आत्मानंद सिंह, धर्मवीर सोनकर,राकेश त्रिपाठी, विनोद सोनकर,तेज बहादुर सिंह सहित इत्यादि दर्जनो वितरक उपस्थित रहे ||