
जय प्रकाश महाविद्यालय में हर्षोंउल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के उमरहांँ स्थित जय प्रकाश महाविद्यालय में गुरूवार को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ शिव प्रकाश सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात केक काटा। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्म दिन शिक्षकों को समर्पित कर दिया जिसे हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे हैं।
शिव प्रकाश सिंह ने आगे बताया कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आप सभी को समर्पण का भाव सीखने की आवश्यकता है। आप सभी जब तक विनम्र नहीं होंगे तब तक शिक्षक से सीख नहीं पाएंगे। जीवन में हम जिससे भी कुछ सीखते हैं वो हमारा गुरु है। हम सभी की पहली शिक्षक हम सबकी माताजी होती हैं।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, डॉ राजमन प्रसाद, लल्लू यादव, अनिल कुमार,डॉ गम्भीर सिंह, राजेश यादव, रविन्द्र, सुभाष प्रसाद, सतीश, कुसुम, प्रीति, विनोद एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।