
शिक्षक ही छात्रों के भविष्य का निर्माण करता है : मंजुल पाण्डेय
वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट में बृहस्पतिवार को डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को ‘‘शिक्षक दिवस‘‘ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के उपप्रबन्धक मंजुल पाण्डेय ने बच्चों को अवगत कराया कि किस तरह से एक शिक्षक छात्रों के भविष्य का निर्माण करता है।
तत्पश्चात बच्चों ने कुुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने-अपने आदर्श अध्यापक का स्वरूप लेकर उनकी भूमिका भी बखूबी निभाया, यहाँ तक की उन्हाने कक्षाओं में पढ़ाया भी तथा उन्होने यह सिद्ध करके दिखाया कि आज का छात्र कल का अध्यापक भी बन सकता है। इसी के साथ बच्चों ने विद्यालय के अध्यापक गण को विशेष पुरस्कार के साथ सम्मान प्रदान किया तथा प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने सभी बच्चो को धन्यवाद ज्ञापन कर आशीर्वाद प्रदान की।
विद्यालय के उपप्रबन्धक मंजुल पाण्डेय ने बच्चों को एक कुशल और योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। उक्त कार्यक्रम में राजश्री सप्रे, शिवानी श्रीवास्तव, सुरज सैनी, अभिषेक मालवीय, आदि अध्यापको ने अपना सहयोग दिया।