
हमारे सेंटर पर एमबीए,पीजीडीएम जैसे कोर्स के लिए काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है,छात्रों को उनके सही मार्गदर्शन हेतु करियर काउंसलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है – रॉबिन जायसवाल |
वाराणसी :- महमूरगंज रथयात्रा रोड पर एजीआर शोरूम स्थित C4 एडुकेयर सेंटर पर दो नए कोर्स (एमबीए,पीजीडीएम )की काउंसलिंग को लेकर गुरुवार को किया गया पत्रकार वार्ता जहाँ पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सेंटर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत बालक दास जी महाराज (प्रेसिडेंट नेशनल विकास संघ) एवं विकास कुमार मिश्रा (सहायक प्रोफेसर बीएचयू ,RGSC) द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया | तत्पश्चात C4 एडुकेयर के निदेशक रॉबिन जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया |
पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए C4 एडुकेयर के निदेशक रॉबिन जायसवाल ने बताया कि हमारे सेंटर पर एमबीए, पीजीडीएम जैसे कोर्स के लिए काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है और छात्रों को उनके सही मार्गदर्शन हेतु करियर काउंसलिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है इस नए पाठ्यक्रम में आने वाली जटिलताओं के संदर्भ में छात्रों को विशेष रूप से काउंसलिंग के जरिए प्रशिक्षित किया जाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से C4 एडुकेयर के निदेशक रॉबिन जायसवाल,सुनील राय,राकेश राय, राहुल केसरी,आलोक त्रिपाठी, संजय विश्वकर्मा,नितिन झा,अजय मिश्रा, हर्ष जायसवाल,अंशिका श्रीवास्तव, खुशी कुमारी, पलक मिश्रा सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||