
आपकी एक बुराई का त्याग मेरी असली गुरु दक्षिणा-मदन चौहान
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के उमरहांँ स्थित जय प्रकाश महाविद्यालय में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें स्काउट गाइड प्रशिक्षक मदन चौहान ने सभी को स्काउट गाइड के नियमों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा दिलायी। उन्होंने स्काउट्स गाइड को दीक्षा दिलाते हुये, अपनी गुरु दक्षिणा के रूप में उनसे एक बुराई को त्यागनें का निवेदन किया।
महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ. शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर समाज के साथ साथ देश में आपातकालीन स्थितियों से निपटनें में भी सहायक सिद्ध होते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से सीमित संसाधनों द्वारा एक दूसरे की मदद करनें की भावना जागृत होती है। स्काउट गाइड ने अपने कैम्प में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भी बनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मदन चौहान, कुसुम लता, रितेशीनी मिश्रा, लल्लू यादव, अनिल कुमार, डॉ राजमन प्रसाद, राजेश यादव, सुभाष प्रसाद, रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार, अरुण यादव, रवि एवं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।