
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के भंदहाँ कला (कैथी) गांँव के युवा शिवम पाण्डेय भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हो गये है। विगत वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के द्वारा चयनित होनें के बाद उन्होंने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में एक वर्ष का कठोर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
शनिवार को अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में शिवम को लेफ्टिनेंट की पदवी प्रदान की गयी। सफलता पूर्व प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। शिवम के पिता रणवीर पाण्डेय ने भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक पद से कुछ ही दिन पूर्व अवकाश ग्रहण किया है। और माता प्रवीण पांडेय गृहणी हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिवम के चाचा वल्लभाचार्य पाण्डेय जी ने बताया कि शिवम को सिख रेजिमेंट में नियुक्ति मिली है। और राजस्थान के श्रीगंगानगर में रिपोर्ट करना है। वहीं पद ग्रहण होनें पर गांव व परिजनों में खुःशी की लहर दौड़ पड़ी।