
ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर काशी के गौरव पं. कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती समारोह मनाई गई
वाराणसी- ऋषि पंचमी पर आयोजित पांच दशक के परम्परागत पं. कमलापति त्रिपाठी जयन्ती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि कमलापति त्रिपाठी काशी की संस्कृति के आदर्श प्रतिनिधि राजनेता थे।
वह सेकुलर लोकतांत्रिक राजनीतिक की मिसाल थे, जिन्होंने जननाभिमुख लोककल्याण की राजनीति का ऐसा आदर्श उपस्थित किया, जो राजनीति में आने वालों के लिये अनुकरणीय और कांग्रेस की शक्ति को पुनः उत्कर्ष प्रदान करने का मंत्र है।श्री राय ने कहा कि कमलापति त्रिपाठी जी कांग्रेस संस्कृति के आदर्श थे, जिसमें कानून के राज की जगह बुलडोजर न्याय, साम्प्रदायिकता और संवैधानिक लोकतंत्र के मूलभूत मूल्यों में अनास्था के लिये कोई जगह नहीं। त्रिपाठी जी अपने वक्त की राजनीति में धर्मनिष्ठा और धर्मनिरपेक्षता दोनों की जहां मिसाल थे, वहीं उनमें अनीति एवं अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े होने का साहस था।
लोगों के प्रति अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े होना और सत्ता के दुर्गों का भी बिना भय के प्रतिवाद करना उनकी प्रतिबद्धता थी। उसका अनुसरण करके ही कांग्रेस अपने खोये गौरव को पुनर्स्थापित करेगी।अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा.जितेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि कमलापति त्रिपाठी ने जीवन में सिद्धान्त, विचारधारा, दल या नेतृत्व की आस्था के साथ कभी समझौता नहीं किया। काशी की सनातन संस्कृति के वह आदर्श थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र एवं समाज की सेवा में लगा दिया।
मुख्य वक्ता प्रो.सतीश कुमार ने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण और भारतीयu संवैधानिक लोकतंत्र के लिये चुनौती सरीखी साम्प्रदायिक फासीवाद की राजनीति के खतरों को लेकर कमलापति त्रिपाठी ने अस्सी के दशक में दृढ़ता से विचार रखते हुये देश को आगाह किया था, लेकिन उनकी बातों के मर्म को प्रगतिशील लोकतांत्रिक राजनीतिक खेमों के नेतृत्व ने देर से समझा।समारोह में स्वागत भाषण पं. कमलापति त्रिपाठी जयन्ती समारोह समिति के महामंत्री एवं संयोजक श्री सतीश चौबे ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन श्री बैजनाथ सिंह ने किया। श्री राघवेन्द्र चौबे ने अतिथियों का परिचय दिया और विजय कृष्ण अन्नू ने कार्यक्रम संचालन किया। समारोह को सर्वश्री ए.के.लारी विजय शंकर पाण्डेय, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव डा. आरिफ आदि ने भी सम्बोधित किया। आरंभ में त्रिपाठी जी और समारोह के संस्थापक स्व.राम प्रवेश चौबे के चित्रों पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों का स्वागत सर्वश्री मनीष चौबे, प्रमोद चौबे, दिलीप चौबे, नीरज चौबे ‘सोनू “ने किया।
समारोह में उत्तर कांग्रेस अपराध राघवेन्द्र सिंह, मकसूद खान, महामंत्री सरिता पटेल एवं ओ.पी.ओझा, मयंक चौबे सचिव फसाहत हुसेन, पेनलिस्ट शैलेन्द्र सिंह, वैभव त्रिपाठी, जिला शहर अध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं राघवेन्द्र चौबे, चन्दौली, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी के जिला एवं शहर अध्यक्षगण सहित प्रमुख कांग्रेस जन एवं काशीवासी शामिल रहे।