
धौरहरा गाँव में सेवा समिति के तत्वावधान में सात द्विसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम सभा धौरहरा में श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा धौरहरा बाजार में सात द्विसीय स्वचलित पूजा का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री शंकरपुरी जी महाराज महंत, अन्नपूर्णा मंदिर व जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ।
वहीं श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदुनाथ सिंह, अरूण प्रकाश पाण्डेय, रविशंकर वर्मा, दीनदयाल मिश्रा, गौरव बरनवाल, नन्दकिशोर गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, नवीन गुप्ता, सुधीर गुप्ता आशीष मोदनवाल व समस्त ग्रामवासियो के साथ क्षेत्रवासी लोग शामिल रहे। इसी तरह गणेश प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा पुरापर में किया गया है, जिसके आयोजन कर्ता शैलेश सिंह जी के देख-रेख में किया जा रहा है।