
गुरु के चरणों में रहने से व्यक्ति के संस्कार सुधर जाते हैं और उनके सानिध्य में रहने से अहंकार समाप्त हो जाता है – राकेश कुमार सिंह
वाराणसी :– जिलाध्यक्ष प्रधान संघ वाराणसी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गुरु महाराज के चरणों में रहने से व्यक्ति के संस्कार सुधर जाते हैं और उनके सानिध्य में अहंकार समाप्त हो जाता है मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं कि हमें सदैव गुरुजी के चरणों में सेवा करने का अनुभव मिलता रहे |
स्वामी श्री अनंतानंत जी महाराज को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं आप सनातन धर्म के ध्वजवाहक, काशी राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर और मां भारती के सच्चे सपूत हैं ।
आपकी अखण्ड साधना और त्याग ने हमें धर्म और संस्कृति की रक्षा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है आपके आशीर्वाद से हम सभी को सत्य,सेवा और समर्पण की शिक्षा मिलती है महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहे और आपका मार्गदर्शन हमें निरंतर प्राप्त होता रहे |