
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत बढ़ाया जिले का मान
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के तरयांँ गांँव निवासी अमन यादव पुत्र मंसा यादव अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक नोएडा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन शिप में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। अमन यादव कांस्य पदक के साथ घर पहुंँचने पर परिवार जनों और गांँव एवं क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया अमन यादव अपनी बहन जागृति यादव के साथ महादेव सूर्य विनायक बॉक्सिंग अकैडमी संदहांँ में अभ्यास करते हैं, सम्मानित करने वालों में विजय बहादुर यादव, राजनाथ यादव, हंसराज, दीपक कुमार, शांति देवी, मालती देवी, मीना देवी, रेखा यादव, हर्ष यादव, राहुल, बाबू , प्रीति यादव, दुलारी, सहित भारी संख्या में लोगों नें स्वागत व अभिनंदन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।