
वादे को हरिशंकर सिंह ने किया पूरा, सदर तहसील बार एसोसिएशन को दिया 70 हजार रुपये का ला-बुक
वाराणसी। इलाहाबाद ला – एजेंसी आलिया से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने अपने कोटे से लेकर लगभग 70 हजार रुपये का ला – बुक तहसील बार एसोसिएशन सदर वाराणसी के अध्यक्ष रविंद्र यादव व महामंत्री सुरेंद्र कुमार को प्रदान किया। हरिशंकर सिंह ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से अधिवक्ताओं को ला – बुक नहीं देता हूं, बल्कि बार काउंसिल ला- बुक को अध्यक्ष /महामंत्री को देता हूं जिससे सभी अधिवक्तागण बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी में जाकर ला-बुक पढ़ सके और ज्ञान अर्जित कर सके। जो लोग व्यक्गित रूप से अधिवक्ताओ को बुक दे रहे हैं ऐसा नही होना चाहिए।
हरिशंकर सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन की सम्पत्ति बार में देना चाहिए जिससे सभी अधिवक्ता भाई पढ़ सके और ज्ञानवर्धन कर लाभान्वित हो सके। बताते चले कि हरिशंकर सिंह ने 15 अगस्त को सदर तहसील बार एसोसिएशन वाराणसी में ध्वजारोहण कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर सिंह ने वहां के अधिवक्ताओ को 70 हजार रुपये की ला-बुक देने की घोषणा की थी। जिस वादे को उन्होंने पूरा कर दिया। बुक मिलने से सदर तहसील के अधिवक्ताओं ने हरिशंकर सिंह को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी।