
चौबेपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के एक गांँव निवासी युवती को एक युवक ने शादी का झांसा देकर फंसाया फिर सारनाथ के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है, क्षेत्र के अजांव (ताड़ पर) निवासी राजकुमार यादव पुत्र चंद्रबली ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांँव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया 20 अप्रैल, 2024 को युवती को सारनाथ के खजूही स्थित माही पेइंग गेस्ट हाउस ले गया वहां होटल में कमरा बुक कराया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। भुक्त भोगी युवती द्वारा जब-जब शादी की बात किया गया तो युवक शादी से इन्कार कर देता था। साथ ही कहा कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंँगा और गाली गलौज देकर बात करता था।
जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने न्यायालय मे गुहार लगाई, जहां से कार्रवाई के आदेश हुआ, थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया। वहीं चौबेपुर थानाप्रभारी ने राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कार्तेहुवे जेल भेज दिया।