
यूपी सरकार का लायन आर्डर खोखला-बीरेंद्र सिंह सांसद
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरनाथीपुर गाँव पहुंँचें, सांसद गोलियों से भून दिये गये, मृतक शारदा यादव के परिजनों से मिल संतावना देते हुये पूर्व मंत्री व चंदौली के सांसद बीरेंद्र सिंह पीड़ित से मिलकर हर संभव मदद दिलानें का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने मृतक कन्हैया यादव के पुत्र से घटना की पूरी जानकारी ली।
फिर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से बात करके घटना क्रम में जाना कि इस पर क्या कार्यवाही की गयी।पुलिस कमिश्नर ने शीघ्र हत्यारों के पकड़े जाने का आस्वासन दिया।
बीरेंद्र सिंह नें पुत्र कन्हैया यादव से पूरी जानकारी लेनें के बाद कहा कि यू.पी में लायन आर्डर खोखला हो गया है। यह सरकार जाति पूछकर काम कर रही है। यह सरकार जाति धर्म में लोगों को बाट रही है।मुख्यमंत्री योगी जी स्वयं लायन आर्डर चला रहे है। मंगेश यादव पर खुद मुख्यमंत्री सफाई दी रहे है।
इसी का नतीजा है कि गरीब, निसहाय, आसक्त ब्यक्ति जो सिगरेट देने से मना करने पर तमंचे से गले में सटाकर कर गोली मार दे रहे है।लायन आर्डर खोखला हो गया है। उन्होंने कहा कि 16 को मुख्यमंत्री योगी जी आ रहे है। मैं उनसे ब्यक्तिगत रूप से मिलकर हत्यारों को पकड़नें एवं लायन आर्डर की गहनता से बात करेंगे। साथ ही मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुये कहा कि हर सम्भव मदद की जायेगी। इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत हो रही है।