
पुलिस कमिश्नर के आने के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े बदमाश, प्रशासन की लापरवाही उजागर-पूर्व सांसद राम किशुन यादव
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांँव में विगत दिनों सिगरेट न देनें पर दुकानदार शारदा यादव को गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद सोमवार की शाम सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राम किशुन यादव कार्यकताओं के साथ पहुंँचकर मुखाग्नि दिये। उनके बेटे कन्हैया यादव से मिलकर ढांढस बंधाया।
पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने कहा कि घटना के बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर यहांँ आये और परिजनों को संतावना दिये। उसके बाद भी अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ा जा सका। आर्थिक रूप से गरीब दुकानदार को तमंचे से बिना कारण गोली मारकर हत्या किया जाना शर्मनाक घटना है।
इस मामले में निर्दोष को फंसाया न जायें दोषी को तत्काल गिरफ्तार करनें की मांग जिला प्रशासन से की है।इस मौके पर उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर उमाशंकर यादव, रमेश यादव सहित कई प्रमुख लोग मौकेपर मौजूद रहे।