
ढाब के अस्तित्व को बचानें के लिए संसद में उठाऊंँगा आवाज-सांसद बीरेंद्र सिंह
चौबेपुर (चिरईगांँव) के ढाब क्षेत्र में बाढ़ के चलते किसानों के फसलों की नुकसानी व भूमि कटान को देखने चन्दौली के सांसद वीरेन्द्र सिंह सोमवार को दोपहर में रामचंदीपुर गांँव पहुंँचे। उन्होंने रामचन्दीपुर, गोबरहा, रामपुर, मोकलपुर सहित ढाब के सभीं बस्तियों में घूम कर लोगों से मुलाकात की और बाढ़ में होनें वाली दुश्वारियों की जानकारी ली।
इसके बाद रामचन्दीपुर में सोनू सिंह के दरवाजे पर जन चौपाल लगाई जहांँ किसानों ने बताया कि पानी की लहरों से अब तक लगभग सौ बीघा जमीन कट कर सोता में समाहित हो गई है। धीरे धीरे जमीन का अस्तित्व ही समाप्त हो रहा है इसके चलते प्रतिवर्ष ढाब का दायरा सिकुड़ता जा रहा है।
पूर्व ग्राम प्रधान बद्री नरायन यादव, मग्गन निषाद, सोनू सिंह,लालजी यादव, सुजीत आदि ने बताया कि बाढ़ के पानी से रामपुर की बस्ती दो भागों में विभाजित हो गई है।वर्तमान में कटान की स्थिति भी काफी भयावह होती जा रही है।इस पर सांसद ने बंधी विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर आधुनिक टेक्नोलॉजी के अनुसार जीवो कटर से तटबंध बनाने के लिये स्टीमेट बनाने को कहा।
सांसद ने चौपाल में लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ढाब क्षेत्र से हमारा लगाव किसी से छिपा नहीं है यहां के लोगों के आशीर्वाद से विधायक, मन्त्री और अब सांसद बना हूं।मै ढाब के अस्तित्व की सुरक्षा हेतु संसद में भी आवाज उठाउंगा और समय रहते आधुनिक टेक्नोलॉजी और जीवो कटर से कटान रोधी तटबंध बनाकर ढाब की सुरक्षा करवाने का पूरा प्रयास करुंँगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ सपा नेता उमेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष अक्षय कुमार बबलू प्रधान, संजय सोनकर सुनील यादव, धर्मेंद्र यादव सिंटू, एसपी छोटू, अंकित यादव, प्रदुम सिंह, प्रदीप सिंह, सत्रुधन सिंह, जित्तू सिंह, बनारसी राम, नीरज यादव उर्फ कल्लू यादव, बब्लू यादव, रामबाबू सिंह, शिवपूजन यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।