
दुकानदार शारदा यादव की हत्या में दो अभियुक्त गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र अन्तर्गत बिरनाथी में दुकानदार की हत्या के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार दिन पहले हुई इस हत्या के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की और गैंग के दो सदस्य संदीप यादव और अनिल राजभर को पकड़ लिया। इनके चार अन्य साथियों की तलाश जारी है।
हत्या की घटना 12 सितंबर की रात को हुई, जब आरोपी शारदा यादव से सिगरेट मांगने आए थे। शारदा द्वारा सिगरेट देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने आरोपियों से तमंचा, बाइक और मोबाइल बरामद किया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मामले की जांच में कई पुराने केस भी खंगाले और आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया। संदीप यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जिला बदर हो चुका है।