
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चला स्वच्छता अभियान
चौबेपुर (चिरईगांँव) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर भाजपा की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक के ए.डी.ओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत नरायनपुर स्थित शिवमन्दिर, तालाब परिसर एवं विद्यालय पर साफ-सफाई की गयी। वहां उपस्थित लोगों को भविष्य में कूड़ा करकट नहीं रखने की हिदायत दी गई। बाद में वहांँ उपस्थित सफाई कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिला शोध प्रमुख गौरव सिंह, ए डी ओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सेवक यादव, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।