
कुल 252 मेडल्स जिसमें 63 स्वर्ण, 63 रजत एवं 126 कांस्य पदक दिए गए
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के जाल्हुपुर सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में खेले जा रहे, सी. बी. एस. ई. ईस्ट ज़ोन जूडो चैंपियनशिप का शनिवार को भव्य समापन ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के पकैम्पस में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ. आर. बी. सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. नीलम सिंह, जी के साथ राजेंद्र शर्मा (टूर्नामेंट डायरेक्टर) संजय गुप्ता (इंटरनेशनल रेफरी) राजेश भारद्वाज (नेशनल रेफरी) व विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह, सह-निदेशक राज विजेंद्र सिंह उप-निदेशिका श्रीमती दिशा सिंह, सुप्रिया सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमती प्रतिभा सिंह आदि की उपस्थिति रही।
इस जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में, (आयु एवं भार) वर्गों में प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। कुल 252 मेडल्स जिसमें (63 स्वर्ण,63 रजत एवं 126 कांस्य पदक) खिलाड़ियों को वितरित किये गये। प्रतियोगिताओं का कुशल संचालन एवं समन्वयन में विद्यालय के खेल कोच राजेंद्र तिवारी सर ने करते हुए सभी का हार्दिक बधाइयां और धन्यवाद प्रेषित किया गया है। चैंपियनशिप की विशिष्ट वैजयंतियों के विजेता इस प्रकार से रहे।
बेस्ट जूडो का अवार्ड (छात्रा) पंखुड़ी श्रीवास्तव, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा, उत्तर प्रदेश बेस्ट जूडो का अवार्ड (छात्र) मिराज आलम, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, लखनऊ, उत्तर प्रदेश रहे। वहीं, चैंपियनशिप 1st पोजीशन: मार् गेर्ग मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर, रांची।
चैंपियनशिप 2nd पोजीशन: रेडियंट सेंट्रल एकेडमी, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश,चैंपियनशिप 3rd पोजीशन गुरु गोबिंद सिंह (GGS) पब्लिक स्कूल, रांची झारखंड हैं। इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या श्री मती प्रतिभा सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।