
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें किया बच्चों के साथ इंग्लिश का पाठ
चौबेपुर (वाराणसी) उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक ने कक्षाओं का निरीक्षण किया। साथ ही, बच्चों को एक घंटे तक इंग्लिश के पार्ट ऑफ स्पीच का पाठ पढ़ाया। उन्होंने इस पाठ को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। जिससे बच्चों ने इसे आसानी से समझा और सवालों के जवाब भी दिए।
अरविन्द पाठक ने बताया कि उनका उद्देश्य निपुण लक्ष्य को प्राप्त करना है, जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने तिवारीपुर, रौनाकलाँ और चोलापुर के कई विद्यालयों का निरीक्षण भी किया। और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा तक पहुंँचाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। व
हीं अरविंद पाठक ने यह भी कहा कि वाराणसी जिले को निपुण जिला घोषित करने के लिये सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग जरूरी है, और उन्होंने विश्वास जताया कि वे जल्द ही अपनें लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।