
दवा की गुणवत्ता और नियंत्रण के लिए औषधि निरीक्षक से मिले संपूर्णा नंद पाण्डेय।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :-अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने वाराणसी जिले के औषधि निरीक्षक अधिकारी विवेक सिंह से मिले और दवा में हो रही गुणवत्ता में कमी और फार्मेसी मानक के सिलसिले में मिलकर बात किए | विवेक सिंह ने बताया की अधिक से अधिक दवा टेस्ट के लिए गया है और सभी मेडिकल पर जाकर चेक भी हो रहा है की फार्मासिस्ट है या नही | श्री विवेक ने ये भी कहा की जिस भी मेडिकल पे फार्मासिस्ट नही पाया जायेगा उस मेडिकल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा |
संपूर्णा नंद पाण्डेय खुद एक फार्मासिस्ट होने के कारण औषधि निरीक्षक से चिंता जताई और बताया की सभी दवा की शॉप पे फार्मासिस्ट होना अनिवार्य है वाराणसी जिले में बहुत ऐसे मेडिकल शॉप है जिसपर बिना पढ़े लिखे लोग मिल जाते है और ये काम ग्रामीण स्तर पे अधिक होता है |औषधि निरीक्षक विवेक सिंह ने आश्वासन दिया है की फार्मा के क्षेत्र में कोई गलती बर्दास्त नही होगी व छोटी से छोटी मेडिकल शॉप की जाँच की जायेगी |