
महाविद्यालय में संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 17 बच्चियों को मिला प्रमाण पत्र
मिर्जामुराद। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के माध्यम से बीते 19 सितंबर को संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा कराया गया था।जिसमें स्नातक की विज्ञान कला और वाणिज्य की लगभग कुल 300 छात्राओं ने भाग लिया था।
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 17 छात्राओं को संस्था की तरफ से मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।प्रथम स्थान पर रंजनी पाल, द्वितीय स्थान पर अंजली, खुशनुमा, अमृता, रेशमा, अंकिता, मुस्कान, साक्षी व तृतीय स्थान पर दिया, रुपाली, सपना, पलक, रोशनी, पूनम, नुसरत, आराधना व वेदिका रही।कार्यक्रम संस्था के सदस्य अमित राजभर द्वारा किया गया था।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, योगेश सिंह, डायरेक्टर अपर्णा विश्वकर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, स्नेहा, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. रीना गुप्ता, श्वेता, गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, अनिता, अमृता सिंह, प्रीति देवी, अभिषेक दुबे, सपना, वीरेंद्र, रामजी, राजेश समेत महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।