
“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा स्वच्छता अभियान से बदल रही है, शहर की तस्वीर
वाराणसी रामनगर भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार सुबह 6:00 बजे शीर्ष नेतृत्व में निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक बबलू साहनी एवं अर्जुन शर्मा ने श्री लालबहादुर शास्त्री प्रतिमा स्थल एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया । जिसमें मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को सजग रहना चाहिये और अपने दायित्व का पालन करना चाहिए।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत विविधि कार्यक्रमों का आयोजन कर हर तबके को जागरुक करने पर जोर दिया जायेग । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता बबलू सनी अर्जुन शर्मा विनोद पटेल मनोज यादव संजय वाल्मीकि प्रमोद बघेल आकाश साहनी सनोज साहनी विकास बघेल सूचित पाठक उपस्थित रहे।