भागवत कथा कराहा पूजन के साथ भंडारा का आयोजन सात को
शिवपुर।क्षेत्र के अहिरान चमाँव स्थित करिया वीर बाबा मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पांचवें दिन दिनांक 6 अक्टूबर को भागवत कथा करहा पूजन और 7 अक्टूबर को माँ शीतला का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
जिसमे पूजनीय प्रशांत कृष्ण के मुखार बिंदु से भागवत कथा सुनाया जाएगा इसके अलावा कराहा पूजन बृजेश यादव भगत जी के द्वारा किया जाएगा जिसकी जानकारी कर्मयोगी पप्पू यादव ने दी है।