
शहर की सुरक्षा, यातायात और बेहतर कानून व्यवस्था ठीक होने पर पुलिस आयुक्त से मिले व्यापारी, की प्रशंसा
वाराणसी। शहर की सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर महानगर उद्योग व्यापार समिति की बैठक शनिवार को पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय पर हुई।
बैठक में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कानून व्यवस्था में सहयोग करें।व्यापारियों, उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाया जा रहा है। सुगम यातायात व्यवस्था पर एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने कहा कि सभी के सहयोग से ही काशी की यातायात व्यवस्था बेहतर हो रही है।
प्रतिष्ठानों के बाहर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करें।इस बीच पुलिस आयुक्त को व्यापारियों ने अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, गोकुल शर्मा, कृष्णा मोदी, विक्रम सिंह बंटी आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।