
भगवान श्रीराम की निकाली गई बारात, जमकर थिरके लोग
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के सोनबरसा गांँव स्थित श्री राम दरबार मंदिर से श्री रामबाग़ रामलीला स्थल गोकुलपुर तक प्रभु श्री राम की बारात रथ, गांँजे बाजे ढ़ोल नगाड़ो के बीच शनिवार की रात 9 बजे निकली, इस दौरा न सैकड़ों की संख्या में युवा बच्चे व क्षेत्रीय नागरिक बराती बनकर डीजे की धुनपर थिरकते रहे।
रामलीला स्थल पर विवाह की लीला देर रात तक सम्पन्न हुई, श्री राम दरबार मंदिर पर प्रभु राम व भाइयों को चंदन माला पहनाकर आरती की गई।
बारात व रामलीला और मंदिर ट्रस्ट के संचालक रिंकू पहलवान, किरन मिश्रा, आलोक चौबे, देवमणि तिपाठी, विनीत त्रिपाठी, धनंजय यादव और आकाश मिश्र, विकास व सौभ मिश्रा, गिरीश तिवारी, विपिन तिरपाठी समेत काफ़ी ने लोग बारात में शामिल रहे।