
आज 95 बटालियन मुख्यालय में चला निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
वाराणसी आज दिनांक 15 अक्टूबर को कमांडेंट 95 बटालियन राजेश्वर बालापुरकर की दिशा निर्देश में 95 बटालियन मुख्यालय पहाड़िया मंडी वाराणसी में जवानों एवं जवानों के परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ-साथ में पहाड़िया कैंप के आसपास रहने वालों को भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य रूप से थायराइड आदि का परीक्षण किया गया डॉ ओमप्रकाश प्रजापति (एमसीएच इनडोकरिनोलोजिसट) की अगुवाई में उनकी टीम टीम नया परीक्षण किया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 100 अधिकारी, जवान व उनके परिवार का परिक्षण किया गया 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुर करने डॉक्टर के टीम को धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा जवानों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने एवं समय-समय पर जांच करवाने के बारे में बताएं बोले अगर समय से हमें हमारे बीमारी के बारे में जानकारी मिल जाएगी तो हम सही तरीके से बीमारी का इलाज समय रहते करवा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना बालापुर कर, द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह, सुनीता देवी, उप कमांडेंट नवनीत कुमार,निरीक्षक प्रिंस सिंह प्रवीण सिंह तथा वाहिनी के तमाम जवान बढ़ चढ़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें।