
स्वर्गीय सुबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय कटेसर कला चौबेपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
चौबेपुर (वाराणसी) स्वर्गीय सुबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय कटेसर कला चौबेपुर वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के निदेशक डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय परिषद से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस जागरूक रैली में दोनों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका मिश्रा एवं अभय कुमार पांडे के नेतृत्व में सभी स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्लोगन के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन को रोककर उन्हें हेलमेट वह सीट बेल्ट को लगाने के महत्व को बताया गया और उन्हें भविष्य में अपने और परिवार के सुरक्षा के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए शपथ दिलाया गया।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।